रानीपोखरी: ऋषिकेश पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमो मे वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए एक अभियान चलाया गया, जिसमें कि मुखबर की सूचना पर पुलिस को ये जानकारी थी कि थाना रायवाला के अंतर्गत पंजीकृत मुकदमा 1/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में तीन लोग (अभियुक्त नरेश शर्मा, चन्दन कुमार, तिलक राज) फरार हैं, और वह आज न्यायालय मे अपने वकील के माध्यम से ऋषिकेश मे आत्मसमर्पण करने की फिराक मे घूम रहे थे। इसी संबंध में थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा अपने नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई जिसके बाद टीम ऋषिकेश रवाना हुई, और आत्मसमर्पण से पहले ही तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। और उसके बाद उनको न्यायलय पेश किया गया।
आपको बता दें कि पकडे गए आरोपियों पर थाना रायावाला में मुकदमा दर्ज था जिसमें उन्होंने उमा विहार कालोनी मे कुछ समय पहले एयर वे इण्टर प्राईजेज नाम से एक कम्पनी खोली थी, जिसकी आड़ मे अभियुक्तों द्वारा गिरोह बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का लालच देकर उनके द्वारा जमा रूपये को 15 दिन के भीतर डेढ गुना देने का लालच देते हुए लोगों से 46 लाख 3 हजार 500 रूपये हड़प लिए। जिसके बाद से अभियुक्त फरार थे।