देहरादून : हैरिटेज एविएशन द्वारा पंतनगर एयरपोर्ट से देहरादून, पिथौरागढ़ और हिंडन एयरपोर्ट के बीच एक बार फिर हवाई सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। पिछले 17 दिनों से मेंटिनेंस के कारण हवाई सेवाओं को रोका गया था। आज एयरक्राफ्ट पिथौरागढ़ से सात यात्री व एक बच्चे को लेकर देहरादून के लिए रवाना हुआ। नौ नवंबर से 25 नवंबर तक मेंटिनेंस के कारण हवाई सेवाओं को रोका गया था। आज सुबह पिथौरागढ़ से हैरिटेज एविएशन का नौ सीटर विमान 4एच101 पिथौरागढ़ से सुबह 10 बजे देहरादून के लिए रवाना हुआ। विमान देहरादून एयरपोर्ट पर 10.45 मिनट पर पहुंचा।
इसके बाद एयरक्राफ्ट देहरादून से 11.15 मिनट पर रवाना हो गया। 12.30 पर एयरक्राफ्ट पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। यहां से पिथौरागढ़ से पैसेंजर को बैठा कर गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट के लिए 14.00 बजे उड़ान भरकर 15.30 बजे पहुंचेगा।
16.00 बजे हिंडन से चलकर विमान 16.45 बजे पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचेगा। जिसके बाद एयरक्राफ्ट 17.05 बजे के लिए देहरादून के लिए रवाना किया जाएगा जो देहरादून एयरपोर्ट में 17.40 बजे पर पहुंचेगा।