नई दिल्ल्ली: लगातार तीसरे महीने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 76.50 रुपये महंगा हो गया है. बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई है ।
इतना बढ़ा दाम
अब दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 681.50 रुपये चुकाने पड़ेंगे. कोलकाता में इसका दाम बढ़कर 706 रुपये हो गया है । वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 651 और 696 रुपये है ।
पिछले महीने भी बढ़े थे दाम
इससे पहले एक अक्टूबर को दिल्ली में 14.2 किलो वाले नॉन सब्सिडी रसोई गैस की कीमतों में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी । जबकि एक सितंबर को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम में 15.50 रुपये का इजाफा किया था ।