रूद्रप्रयाग: लगातार हो रही बारिश के कारण पिछले दो दिनों से केदारनाथ यात्रा ठप पड़ी हुई थी हालांकि आज केदारघाटी में मौसम साफ नजर आ रहा है। यहां लगभग पांच दिनों बाद धूप खिली है जिसके बाद यात्रियों में एक बार फिर यात्रा को लेकर उत्सुक्ता नजर आ रही है। मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर यात्रा को शुरू कर दिया गया है। यहां पहले दल में सोनप्रयाग से 226 यात्री रवाना हुए हैं। श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए लिनचोनी मार्ग को ठीक करा दिया गया है। वहीं मौसम विभाग ने अभी 30 सितम्बर तक बारिश की सम्भावना जताई है बावजूद इसके स्थानीय लोगों को विश्वास है कि अब मौसम ठीक रहेगा और यात्रा में बढ़ोत्तरी होगी। वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि पुलिस पूरे पैदल मार्ग पर कॉम्बिंग कर रही है। और तीर्थयात्रियों को हर सम्भव सहायता दी जा रही है।
बता दें कि केदारनाथ में 36 घंटों से बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई थी। गौरीकुंड- केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और पहाड़ी दरकने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। सोमवार दोपहर केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस काऱण प्रशासन ने यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। साथ ही गौरीकुंड से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को वापस भेज दिया गया है।