नई दिल्ली: लखनऊ की चांद कमेटी, दिल्ली की जामा मस्जिद और कोलकाता के इमारत-ए-शरैयाह-हिंद ने 14 मई को ईद मनाए जाने का ऐलान किया है। इस हिसाब से अब गुरुवार के दिन 30वां रोजा रखा जाएगा और 14 तारीख को ईद मनाई जाएगी। कल 13 मई जुमेरात को 30वा रोजा होगा। कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों से मस्जिद के बजाए घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की गई है।
देश में कहीं से भी बुधवार को चांद देखे जाने की खबर नहीं मिली है, जिसकी वजह से जुमेरात को 30वा रोजा होगा, जबकि शुक्रवार 14 मई को देशभर में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा।