देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होने जा रही है। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर अंन्तिम रुप दिया जा रहा है। परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए बोर्ड द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
हैल्लो उत्तराखंड न्यूज़ को जानकारी देते हुए ‘उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद्’ के संयुक्त सचिव एम.एस.रावत ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर सभी केन्द्रों को विशेष निर्देश दिए गये हैं। साथ ही परीक्षाओं को लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं, और अब इनको अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके आलावा उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष कुल 2,81,826 बच्चे शामिल होंगे। जिसमे से 1,49,445 परीक्षार्थी 10वीं कक्षा के और 1,32,381 परीक्षार्थी 12वीं कक्षा के शामिल हैं।