लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को लोकसभा की 97 सीटों पर वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में पूरा होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में वोट डाले गए थे। पहले चरण में 69.43% लोगों ने मतदान किया।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई राजनीतिक दलों के दिग्गज उम्मीदवारों की परीक्षा है। इन उम्मीदवारों में हेमा मालिनी से लेकर राज बब्बर जैसे नेताओं का नाम शामिल है। फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर, मथुरा से हेमा मालिनी, श्रीनगर से फारुख अब्दुल्ला, चेन्नई सेंट्रल से दयानिधि मारन और बेंगलुरू साउथ से युवा नेता तेजस्वी सूर्या जैसे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला दूसरे चरण के मतदान के बाद ईवीएम में कैद होगा।