नयी दिल्ली: आगामी आम चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 फरवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे । पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को बताया कि दुनिया के सबसे बड़े वीडियो कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी से सहानुभूति रखने वालों से भी बातचीत करेंगे ।
शाह ने ट्वीट किया है, “प्रधानमंत्री श्री मोदी 28 फरवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 1500 स्थानों से करीब एक करोड़ भाजपा कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और शुभचिंतकों से बातचीत करेंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कांफ्रेंसिंग होंगी। ” उन्होंने लिखा है, “लोग नमो ऐप के जरिये या सोशल मीडिया पर हैशटैग मेरा बूथ सबसे मजबूत का इस्तेमाल करके अपने सवाल भेज सकते हैं। ” भाजपा सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के विभिन्न राजनीतिक मसलों पर पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने की संभावना है। आम चुनाव अप्रैल-मई में होना है और इसके लिए मतदान की तारीखों की घोषणा कभी भी की जा सकती है।