देहरादून: प्याज़ की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है, देहरादून में सोमवार को प्याज 100 रुपये पार पहुंच गया। प्याज के दाम इतने बढ़े कि 51 रुपये किलो प्याज बेचने वाली मंडी समिति ने भी हाथ पीछे खींच लिए। लिहाजा, सस्ते प्याज के काउंटर बंद हो गए। केंद्र सरकार ने डिमांड की तो मंडी समिति ने 10 हजार कुंतल प्याज मांगा है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को अफगानिस्तान से भी 170 कुंतल प्याज दून पहुंच गया। पिछले काफी समय से बढ़ी प्याज की कीमतों में सोमवार को उछाल आ गया। अफगानिस्तान का प्याज आने से थोक और फुटकर कीमतों में कमी आने की उम्मीद की जा रही है। प्याज की कमी के मामले में भारत सरकार के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उत्तराखंड के हालातों का जायजा लिया। भारत सरकार के स्तर पर मिश्र और टर्की से प्याज मंगाया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में दोनों जगह से प्याज की खेप भारत पहुंच जाएगी।