देहरादून: उत्तराखंड की धरती पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आगाज होने जा रहा है। देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान औऱ बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच होने जा रहा है।
25 हजार दर्शकों की क्षमता रखऩे वाले इस स्टेडियम में मैच की तैयारियां पूरी हो चुकी है। साथ ही दर्शकों के उत्साह को देखते हुए उनके लिए भी खास तैयारियां की गई है। जहां एक ओर देहरादून में होने जा रहा पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला पूरे उत्तराखण्ड के लिए सम्मान की बात है तो वहीं इस मैच को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मैच देखने के लिए टिकटों की भी जमकर बिक्री हो रही है। तीन जून का दिन पूरे उत्तराखण्ड के लिए एक ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है साथ ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच का आगाज होते ही देहरादून का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा जो पूरे उत्तराखण्ड के लिए गर्व की बात है।