आज सुबह 11 बजे बाद अचानक राजधानी देहरादून में अंधेरा छा गया और जोरदार बारिश शुरू हो गई। जिससे तापमान में ठंडक महसूस की गई। बारिश से दूनवासियों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई। आलम ये था कि दोपहर एक बजे भी राजधानी में अंधेरा छाया हुआ था और सड़क पर वाहनों की हैड लाइट जलानी पड़ी। देहरादून में एक घंटे से ज्यादा समय तक लगातार झमाझम बारिश होती रही। जिससे दून के कई इलाकों में जलभराव हो गया।
वहीं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में ओले गिरे। जिससे विभिन्न फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आज आंधी, बारिश और ओले गिरने का अनुमान जताया था। मौसम केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिन तक ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार है।