मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में गुटखे के पैसे मांगने पर फिरोजाबाद में तैनात एक सिपाही ने पहले तो दुकानदार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और फिर उसे हाइवे थाने में बंद करा दिया. थाने में बुरी तरह से घायल दुकानदार की हालत बिगड़ने पर पुलिस वालों ने उसे उसकी चाची को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। चाची ने उसे किसी तरह आगरा में भर्ती करा दिया, जहां उसकी मृत्यु हो गई है।
धौलीप्याऊ मोहल्ले के तिवारी जी के बाड़ा निवासी राहुल बंसल (25) का धौलीप्याऊ रेलवे फाटक के पास चाय का खोखा है। मंगलवार की शाम फिरोजाबाद में तैनात सिपाही योगेंद्र चौधरी ने उसकी दुकान से गुटखा लिया। गुटखा के पैसे मांगने पर सिपाही ने दुकानदार को बुरी तरह पीटा और अपने रसूख के चलते उसे हाईवे थाने में बंद करा दिया।हालत बिगड़ने पर हरकत में आई हाईवे पुलिस ने आनन-फानन में घायल दुकानदार को उसकी चाची के सुपुर्द कर दिया। आगरा में भर्ती कराए गए दुकानदार की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने थाना हाईवे पर हंगामा काटा। आरोपी सिपाही के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस अधीक्षक (शहर) अशोक कुमार मीणा ने बताया, “फिरोजाबाद में तैनात सिपाही योगेंद्र चौधरी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।