हरिद्वार: उत्तराखंड में तेज बारिश को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है। इसी बीच हरिद्वार की मशहूर हरकी पौड़ी पर पानी की रिसाव से दीवार गिरी है जिसके कारण भारी नुकसान हुआ है। जिस कारण पूरी दीवार गिर गई और पूरे क्षेत्र में मलबा फैल गया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 210 और कोरोना पॉज़िटिव, 112 संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आए हुए व हरिद्वार में हॉटस्पॉट में ज़बरदस्त बढ़त
सोमवार देर रात हरिद्वार में रिसाव की वजह से हरकी पौड़ी पर 80 फीट की दीवार गिर गई। ये हादसा हरकी पौड़ी में ब्रह्मकुंड के पास हुआ। गनीमत की बात रही कि रात का वक्त होने का कारण यहां पर भीड़ भाड़ नहीं था। जिससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। बिजली गिरने के साथ ही तेज बारिश भी रिकॉर्ड की गई। मलबे के कारण प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं का हर की पैडी ब्रह्मकुंड पर जाना फ़िलहाल बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें: वीडियो: मुख्यमंत्री ने चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर उच्च न्यायालय के निर्णय का किया स्वागत, कहा तीर्थ पुराहितों और पंडा समाज के हक हकूक पूरी तरह से सुरक्षित, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी दी प्रतिक्रिया