देहरादून: उत्तराखण्ड के कुछ जिलों में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। भारी बारिश के कारण लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। हाल ही में मौसम विभाग ने 23, 24 और 25 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई थी। जिसमें 23 और 24 को मौसम विभाग का अनुमान एकदम सही साबित हुआ। इन दो दिनों में देहरादून समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को देहरादून में शाम के समय भारी बारिश हुई जिससे दून की सड़कों पर पानी भर गया। साथ ही जाम की स्थिति पैदा होने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हुई।
वहीं एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में 25 अगस्त को भारी से भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 अगस्त को प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधम सिंह नगर एवं चम्पावत में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है जिसके चलते देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी स्कूलों में एक दिवसीय अवकास घोषित किया गया है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं सभी जिलों में भारी बारिश के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। साथ ही समस्त जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।