चमोलीः जनपद में लगातार चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत आज चमोली पुलिस ने 7 पेटी अवैध नाइट्रेट मिक्सचर पाउडर की 1018 छड़े व 375 मीटर विस्फोट फ्यूज बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि चेकिंग के दौरान पीपलकोटी के पास आज एक बोलेरो वाहन संख्या चेक किया गया तो बोलेरो से 7 पेटियों से अवैध नाइट्रेट मिक्सचर पाउडर की 1018 छड़े व 375 मीटर विस्फोट फ्यूज बरामद हुई।
हालांकि एसपी ने यह भी साफ़ किया कि पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि यह विस्फोटक सामग्री को रोड निर्माण के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन नियमों के आधार पर न तो निर्माण कम्पनी ने लोकल पुलिस को इस बारे में अवगत करवाया था और न ही कागजों के आधार पर वाहन को व इस प्रकार की सामग्री को ले जाने के लिए अनुमति थी।
वहीं, पुलिस ने वाहन चालक योगेंद्र सिंह पुत्र बालम सिंह निवासी पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर दिया है।