उत्तराखंड: प्रदेश में एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। गुरुवार सुबह उत्तरकाशी में गहरी खाई में वाहन गिरने से तीन बच्चों सहित छः लोग घायल हो गए हैं। स्थानिए लोगो की सहायता से पुलिस ने रेस्क्यू कार्य कर घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया है। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार उत्तराकाशी में जुड़वा ताराकोट निर्माणाधीन मार्ग पर काम कर रही जेसीबी मशीन खाई में जा गिरी। आपको बता दें चालक गांव के बच्चों के साथ जेसीबी में सवार था जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण में लगी जीसीबी चालक ने नियंत्रण खो दिया था उसमें 6 लोग खाई में जा गिरी बताया जा रहा है कि उसमें जो बच्चे सवार थे घटनास्थल के आसपास खेलने गए थे और चालक से मस्ती करने के बहाने जेसीबी में सवार हो गए थे।
घायलों की पहचान सोबना देवी 36 मीना 17 रवि 10 राजबीर 14 हेमराज 11 कार्तिक चालक 30 शामिल थे। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए ब्रह्म खाल पीएससी ब्रह्म खाल लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।