देहरादूनः राजधानी में इन दिनों उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। रफ्तार का कहर लोगों की जान ले रहा है। कहीं खराब सड़कें तो कहीं तेज रफ्तार हादसों का सबब बन रही है। इसके बावजूद वाहन चालक इन हादसों से सबक नहीं ले रहे है।ताजा मामला हरिद्वार रोड, रायवाला से सामने आया है। यहां सड़क हादसे में दो बच्चों सहित सात लोग गंभीर घायल हो गए है। घायलो को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार जयपाल सिंह(35) पुत्र जसवीर सिंह ग्राम सयाहू, थाना चांदपुर, बिजनौर निवासी अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ मोटर साइकिल पर रायवाला से हरिद्वार की ओर जा रहे थे,इसी दौरान रायवाला थानान्तर्गत वन विभाग लकड़ी डिपो हरिद्वार रोड पर बाईक को कार ने टक्कर मार दी।जिससे बाईक सवार सभी लोग गंभीर घायल होगए। वही टक्कर लगने के कारण कार भी अनियंत्रित होकर पास खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमे कार सवार तीन युवक भी घायल हो गए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो के परिजनो को सुचित कर अपने निजी व सरकारी वाहनों से शीघ्रता से एम्स अस्पताल पहुंचाया है।
घायलो की पहचान – जयपाल सिंह पुत्र जसवीर सिंह उम्र 35 वर्ष ग्राम सयाहू, थाना चांदपुर, जनपद बिजनौर , पुष्पा जसपाल सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी,निखिल पुत्र सुरेन्द्र सिंह, उम्र 8 वर्ष निवासी शेरपुर, बिजनौर ,मयंक पुत्र जयपाल, उम्र 6 वर्ष निवासी , सोनू, मोनू एवं सौरभ निवासी फतेहपुरी कालोनी, रोहतक हरियाणा के रूप मे हुई है।