हल्द्वानी: प्रदेश में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। स्कूली बच्चों को ले जा रहे वाहन के दुघर्टनाग्रस्त हुए अभी 24 घन्टे भी नहीं बीते थे कि सुयालबाड़ी से आगे गंगरकोट में आज सुबह हुए सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई ।जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया है । जहां से एक को हल्द्वानी के रेफर किया गया है । सभी लोग कोआपरेटिव बैंक हल्द्वानी में कार्यरत बताए जा रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह सात बजे हुआ है। हल्द्वानी की ओर से जागेश्वर जा रही एक ईओन गाड़ी यूके 04एबी – 1598 गंगरकोट से आगे मंदिर के पास सड़क के किनारे बेरिकेडिंग को तोड़ते हुए नीचे खाई में जा गिरी । हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत व बवाच कार्य शुरू हुए । जब तक घायलों को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया जाता अंकित दानू और श्याम लाल नामक घायलों की मौत हो गई । दिनेश पांडे व संजय मेहरा नामक घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया ।जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।