देहरादून: राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है।राजपुर क्षेत्र के कुठालगेट के पास बेकाबू कार ने बुलट सवार छात्रों को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में छात्रों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कुठालगेट के पास डीआइटी की तरफ से तेज रफ्तार कार ने मसूरी से बुलट से आ रहे छात्रों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक बुलट समेत जमीन पर घिसटते हुए काफी दूर गिरे। वहीं, कार के ब्रेक लगते ही वह पलटी खाते हुए सड़क के किनारे चली गई। इससे कार में सवार युवकों को भी हल्की चोटें आई हैं।
बताया गया कि बुलट पर आ रहे छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि कार और बाइक में सवार युवक डीआइटी में पढ़ते हैं। इस मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उधर, घटना के बाद बड़ी संख्या में डीआइटी के युवकों ने हंगामा करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इसे लेकर युवक थाने में भी पहुंचे।