मसूरी: नगर पालिका कर्मचारी संघ व पटरी व्यवसायियों के विवाद का मामला बुधवार को भी छाया रहा। वहीं पालिका कर्मचारियों द्वारा की जा रही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पूरी होने के बावजूद अब शहर कोतवाल के स्थानांतरण की मांग पर अड़े हुए है।
गौरतलब है कि, बीते शनिवार को पालिकाध्यक्ष व सभासदों के साथ पटरी व्यवसायियों द्वारा की गई अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले दोषियों की गिरफ्तारी की मांग और शहर कोतवाल के स्थानान्तरण की मांग को लेकर बुधवार को मसूरी में संपूर्ण बाजार बंद रहा। जिसमें पेट्रोल पम्प व टैक्सी स्टैंड सहित सभी प्रतिष्ठान भी बंद रहे, जिससे स्थानीय लोगो के साथ-साथ मसूरी घूमने आये पर्यटकों को भी भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ा।
वहीँ नगर पालिका कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर हैं। इस मौके पर नगरपालिका कर्मचारी संघ ने नगर पालिका से लेकर झूला घर तक सांकेतिक रैली निकालते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया। पालिका कर्मचारी संघ को समर्थन देते हुए शहर के विभिन्न संगठनों के जनप्रतिनिधियों ने झूला घर पर नारेबाजी कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।