देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का तूफ़ान सा आ गया है। अभ तक दून सब्ज़ी मण्डी में कुल 26 संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है जिसमे व्यापारियों के साथ साथ उनके रिश्तेदारों व साथी है, जो इलाज हेतु दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। वहीँ पिछले दो दिनों में देहरादून प्रशासन द्वारा रेंडम टेस्टिंग की गई जिसमें अब तक 156 सैंपल लिए गए है। जिनकी अभी रिपोर्ट आनी बाकि है।
यह बी पढ़ें: यह लॉक डाउन 5 नहीं है, यह है अनलॉक 1, गृह मंत्रालय ने की गाइडलाइन्स जारी, तीन चरणों में खोला जाएगा पूरा देश
हालाँकि राहत की बात यह है कि यह संक्रमित मरीज़ एक ही ब्लॉक से है जो पूर्ण रूप से सील किया गया है और बाकि ब्लॉक्स में अब तक रेण्डम टेस्टिंग करने पर सबकी रिपोर्ट्स नेगेटिव पाई गई है। अब देखन होंगे कि पिछले 2 दिनों में जो 156 रेंडम टेस्टिंग की गई है, उनकी रिपोर्ट क्या आती है।
यह बी पढ़ें: पुलिस विभाग में कुछ फेरबदल – देखें सूची