देहरादून: राजधानी दून में पुलिस ने दुपहिया वाहनों पर दोनों सवारियों के हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने पीछे बैठी सवारी के हेलमेट नहीं पहनने पर चालान किया। पुलिस ने चैकिंग अभियान की शुरूवात सुबह से ही कर दी थी। पुलिस ने सख्ती के साथ शहर के कई हिस्सों में चालान काटा। शहर के प्रमुख मार्गों, और चौराहों पर भारी पुलिस बन तैनात किया गया।
चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने पीछे बैठी सवारी के हेलमेट नहीं पहनने पर 100 रुपये का चालान काटा। साथ ही चालक के पास सभी दस्तावेज नहीं मिलने पर दुपहिया वाहनों को सीज भी किया गया। मौके पर वाहन के पूरे दस्तावेज दिखाए गए तो पुलिस पहली बार 100 रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ देगी। इस अभियान चलाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से 15 टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा पुलिस ने सभी को हेलमेट पहनने की नसीहत दी गई है। गौरतलब है कि दुपहिया पर पिछली सवारी के लिए भी हाईकोर्ट ने हेलमेट का नियम सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। इसे एक अगस्त से लागू होना था, पर सीधे चालान की प्रक्रिया शुरू करने के बजाए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए 10 दिन का वक्त दिया गया, जो शुक्रवार को पूरा हो गया।