देहरादून: दूँ पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत जारी लॉक डाउन को आगामी 3 मई तक बढ़ाने तथा उक्त अवधि में लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने हुए आज दिनांक 17/04/20 को पुलिस द्वारा वायरस के संक्रमण की संभावना को बढ़ाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 14 अभियोग पंजीकृत किए गए। जिसमें 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 188 भादवि में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस एक्ट के तहत 23 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 174 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा 13 वाहनों को सीज भी किया गया।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने जिस प्रकार का झूठ बोला है, वे अपने प्रकाशता पर है-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंसीधर भगत