देहरादून: देहरादून निवासी उत्कर्ष शर्मा एयरफोर्स में फ़्लाइंग ऑफिसर बने हैं उनके इस कामयाबी पर उनके माता-पिता सहित क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की है। उत्कर्ष के पिता बीपी शर्मा एनआइसी (नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर) में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता अनीता शर्मा उत्तराखंड सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी हैं। उत्कर्ष मूल रूप से ग्राम घल्ला पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं और वर्तमान में शुक्लापुर प्रेमनगर में रह रहे हैं। उत्कर्ष की प्रारंभिक शिक्षा ब्राइटलैंड स्कूल देहरादून में हुई थी। बारहवीं के बाद उनका चयन एनडीए खड़गवासला के लिए हुआ। यहां तीन साल कोर्स करने के बाद एयरफोर्स अकादमी डुंडीगल हैदराबाद में एक वर्ष के कठिन परिश्रम के बाद वह फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर कमीशन हुए हैं।