चमोली: केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू आज सुबह दो दिवसीय चमोली दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंचे। किरन रिजीजू बीएसएफ के विशेष चॉपर से जोशीमठ पहुंचे। सेना के हेलीपैड पर लैंड करने के बाद सेना और आईटीबीपी के जवानों ने उनका स्वागत किया। उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने हेलीपैड पर केंद्रीय मंत्री को गार्ड ऑफ आनर दिया। मंत्री रिजिजू दो दिनों तक यहां पर रहकर औली में प्रशिक्षण ले रहे आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि आईटीबीपी के 150 हिमवीर यहां माइनस 15 डिग्री तापमान में युद्ध के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने के गुर सीख रहे हैं।इन जवानों को स्नो कमांडो कहा जाता है।