नई दिल्ली: 2019 में भाजपा का विजयी रथ रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी की तैयारीयां जोरों पर है। हाल ही में राहुल गांधी केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर राफेल डील को लेकर लगातार घेरती हुई नजर आ रही है। वहीं चुनावों की तैयारियों को लेकर राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटने के बाद सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे। अमेठी पहुंचने पर स्थानीय शिव मंदिरों के पुजारी राहुल का स्वागत और तिलक समारोह करेंगे। अमरनाथ यात्रा के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार ‘शिवभक्त’ के तौर पर प्रॉजेक्ट होंगे। अमेठी आने पर उनका स्वागत स्थानीय शिव मंदिरों के पुजारी करेंगे। पुजारियों ने यहां कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष से मुलाकात करके स्वागत और तिलक समारोह के लिए वक्त मांगा था। उनकी मांग पर स्वागत के लिए कार्यक्रम में जगह दी गई है। स्वागत और तिलक का आयोजन फुर्सतगंज एयरपोर्ट के पास नहर कोठी पर होगा।
दौरे के पहले दिन राहुल गांधी महिलाओं और प्रधानों से चर्चाएं करेंगे, वहीं सांसद निधि से होने वाले कई कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए सौ केवीए के पांच मोबाइल ट्रांसफार्मर का लोकार्पण भी करेंगे। दौरे के दूसरे दिन मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे वे जिला विकास व निगरानी समिति की बैठक में शामिल होंगे। उनके आने से पहले कांग्रेस पार्टी विशेष तैयारी कर रही है। राहुल गांधी का यह दौरा 2019 के लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने पर केन्द्रित रहेगा।