-अरुण कश्यप
हरिद्वार: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर डीएम दीपक ने कांवड पटरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने एसडीएम मनीष सिंह और एसपी सीटी ममता बोहरा को दो दिन के भीतर मेला क्षेत्र से पूरी तरह अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।
साथ ही कांवडियो के लिए की जाने वाली कावड पटरी पर पेयजल व्यवस्था के इंतजामो को देखकर तो जिलाधिकारी भिन्ना उठे और शाम तक सभी नलों मे पानी लाने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने हरिद्वार डामकोठी से अहमदपुर झाल तक करीब 50 किलोमीटर लंबी कांवड पटरी का निरीक्षण किया। डीएम के काफिले मे लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, पर्यटन, जिला पंचायत, पेयजल, विधुत आदि सभी विभागो के प्रमुख अधिकारी शामिल रहे।