रुद्रप्रयाग: जनपद में पर्यटन को रोजगार से जोडने के लिए डीएम ने अनोखी पहल की है। नदियों से जुडे खेलों को बडावा देने के लिए फरवरी माह को वाटर स्पोर्ट्स मंथ घोषित किया गया है। जिसके तहत स्थानीय बेरोजगार युवाओं को एक्सपर्ट द्वारा ट्रेनिंग दी जायेंगी जिससे बाटर गेम्स के जरिये अपना रोजगार सुनिश्चित कर सकें। इसके लिए खांकरा झील व अलकनन्दा नदी पर पपडासू कस्बे को चयनित किया गया है। फरवरी माह की चार तारीख से इन स्थानों पर पांच दिवसीय कैनोइंग व क्याकिंग प्रतियोगिताओं को करवाया जायेगा और फिर युवाओं के लिए 15 दिवसीय कोर्स चलाया जायेगा। कोर्स में बोटिंग से लेकर पानी से जुडे खेलों की ट्रेनिंग दी जायेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों को बोट खरीदने व उन्य उपकरणों के लिए बीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना से लाभान्वित किया जायेगा। जिले में पर्यटन की गतिविधियां बडें व बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।