रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर कार्यों में हो रही देरी व मानकों की अनदेखी पर रुद्रप्रयाग के डीएम ने सख्त रुख अपना लिया है। केदारनाथ हाईवे का जीरो किमी से निरीक्षण कर मार्ग को 20 अप्रैल तक ब्लैकटॉप करने के निर्देश दे दिये हैं, वहीँ कार्य कर रहे मजदूरों के शौचालय न बने होने और लीविंग कंडीशन ठीक न होने पर ईओ नगर पालिका को एक्ट के अनुसार कानूनी कार्यवाही करने आदेश दे दिये हैं। साथ ही एनजीटी के मानकों का उल्लंघन होने पर नोटिस जारी कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं। डीएम ने निरीक्षण के दौरान स्वीकारा कि निर्माण कायों में प्रगति बहुत धीमी है, जिससे तय समय में मार्ग को व्यवस्थित करने में अभी दिक्कतें हैं। उन्होंने राजमार्ग विभाग व कार्यदायी संस्थाओं को कडी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि, उनके द्वारा तय समय पर कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्य में लगी मशीनरी काफी कम है, जिसे तत्काल बढाया जाय, जिससे यात्रा से पूर्व मार्ग को सुव्यवस्थित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने जल संस्थान को निर्देशित किया कि ब्लैकटॉप होने से पूर्व वे अपनी पेयजल लाइनों को अण्डर ग्राउण्ड कर पेयजल को सुचारु बनायें। साथ ही विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि, दुर्घटना संभावित स्थानों पर फ़्लैश लाइटें लगवाई जांय, जिससे रात्रि के समय अंधेरे के कारण कोई दुर्घटना न हो सके। इसके आलावा डीएम ने वन विभाग को निर्देशित किया कि वे मजदूरों के आवासों में जाकर यह सुनिश्चित करें कि, मजदूर खाना बनाने में रसोई गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं, ना कि लकडियों के जरिये खाना पकाया जा रहा है। साथ ही उपजिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को हर तीन व पांच दिनों में स्वयं दौरा कर कार्यों की प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजमार्ग का जवाडी बाईपास से तिलवाडा तक का निरीक्षण किया और कार्यों में अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये।