बागेश्वर: कपकोट ब्लॉक में एक गर्भवती महिला द्वारा प्रसव के दौरान सिस्टम की लापरवाही के साथ-साथ जिन कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिये जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रही एएनएम को कड़े निर्देश दिये गये कि वे अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी बरतें। लापरवाही की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
दरअसल कुछ समय पहले कपकोट ब्लाक के सीमावर्ती गांव कुंवारी में एक गर्भवती महिला को समय पर ईलाज ना मिलने के कारण उसे चमोली जनपद के थराली में प्रसव कराने को मजबूर होना पड़ा था। यहां कार्यरत एएनएम की लापरवाही से गर्भवती महिला को ना तो समय पर टीके लगवाये गये और ना ही प्रसव का समय नजदीक आने पर उसे कोई सुविधा दी गयी। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की काफी किरकिरी हुई और जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिये जिला मुख्यालय में एनएचआरएम के तहत एनएनएम के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को लगने वाले टीकों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की हर जानकारी एएनएम के पास होनी चाहिये। उनके प्रसव से लेकर टीकाकरण की सही जानकारी समय समय पर स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।