बागेश्वर: बुधवार को जनता दरबार में पीने के पानी को लेकर लोगों ने जमकर भड़ास निकाली। लोगों ने कहा कि, किसी क्षेत्र में 24 घंटे पानी दिया जा रहा है जबकि कुछ क्षेत्रों में सप्ताह में एक बार पानी आ रहा है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में इस बार पानी का मुद्दा छाया रहा। जैसे ही जनता दरबार शुरू हुआ दर्जनों परिवार जिला सभागार में धमक गये। उपभोक्ताओं ने एक सुर में पानी देने की मांग की। उपभोक्ताओं ने कहा कि जिला मुख्यालय में शहर के बीचों बीच सरयू और गोमती दो नदियां हैं इसके बावजूद लोगों को प्यासा रहना पड़ रहा रहा है। जल संस्थान की लापरवाही अब लोगों पर भारी पड़ रही है। किसी क्षेत्र में चैबीस घंटे पानी दिया जा रहा है कहीं सप्ताह में एक बार सप्लाई दी जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर लीकेज की समस्या बनी हुई है। बार बार सूचना देने के बाद भी विभाग सुध नहीं ले रहा है। उपभोक्ताओं ने कहा कि मंडलसेरा, बिलौना, ठाकुरद्वारा ऐसे क्षेत्र हैं जहां लगातार आबादी बढ़ रही है लेकिन इन क्षेत्रों में पचास साल पुरानी पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जिलाधिकारी के जनता दरबार में उपभोक्ताओं ने नगर पालिका प्रशासन पर भी जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि पालिका ने सीमा विस्तार तो कर दिया लेकिन कहीं भी पेयजल, बिजली, स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं ने कहा कि जल्द व्यवस्था नहीं सुधारी गयी तो आने वाले समय में लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।