देहरादून: राजधानी दून स्थित राजपुर के जोड़ी गांव में हरे पड़ों को काटकर आवासीय भवनों व फ्लैट बनाए जाने के मामले को हैल्लो उत्तराखंड न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था। अब इस मामले में डीएम ने खुद संज्ञान लेते हुए जाँच का आश्वाशन दिया है।
गौरतलब है कि जोड़ी गांव में भू-माफिया ने बरसाती पानी की निकासी के लिए बने नाले पर भी दीवार खड़ी कर नाले को पाट दिया। साथ ही हरे पेड़ों को काटकर आवासीय भवनों व फ्लैट बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। इस मामले को लेकर एमडीडीए उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने भी मामले में फोरी जांच कराने का विशवास दिया है।