देहरादून: सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने दीपावली से एक दिन पहले भारत-चीन सीमा की अग्रिम चौकी नेलांग पहुंचकर आईटीबीपी एवं सेना के जवानों की हौसलाअफजाई की। देश की सुरक्षा के लिए अपने घर परिवार से दूर बर्फ से ढकी सीमावर्ती चौकियों पर तैनात जवान दीपावली पर अपने बीच सेना प्रमुख को पाकर खुश हुए।
मंगलवार को ही गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद सेना प्रमुख हर्षिल स्थित सेना के कैंप में ठहरे हैं। ऐसे में बुधवार को दीपावली के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी केदारनाथ से हर्षिल पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद गोपनीय इस दौरे से स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को भी दूर रखा गया है। सेना ने हर्षिल में हेलीपैड से लेकर कैंप तक के हिस्से को छावनी में तब्दील कर दिया है।
सेना प्रमुख के हर्षिल में ठहराव और सुरक्षा के भारी भरकम इंतजामों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अथवा कोई अन्य वीवीआईपी हर्षिल पहुंच सकता है। हालांकि इन गोपनीय दौरों को लेकर सेना ने कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।