देहरादून: थाना राजपुर के अंतर्गत 6 अक्टूबर को वादी शुभ केसरवानी पुत्र पंकज केसरवानी निवासी डीआईटी कॉलेज हॉस्टल मसूरी रोड देहरादून ने लिखित तहरीर दी कि, वह सुबह करीब 11:30 बजे अपने दोस्त प्रियरंजन सिंह व अमन दुबे के साथ आई एमएस कॉलेज मसूरी रोड के पास से जा रहा था कि, तभी सफेद रंग की एंडेवर गाड़ी नंबर एचआर 003 से कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के कुशाग्र मलिक, कार्तिकेय रावत, आशीष तिवारी, समर्थ शर्मा व अन्य उतरे तथा बिना कारण उसको वे उसके दोस्तों उपरोक्त को लाठी व डंडो से पीटने लगे, जिससे वादी व उसके दोस्त घायल हो गए। वादी के दोस्त प्रिय रंजन सिंह को गंभीर चोटे आई और वह मौके पर ही बेहोश हो गया।
स्कूल प्रबंधक द्वारा तीनों घायलों को प्राइवेट वाहन द्वारा उपचार हेतु मैक्स अस्पताल ले जाया गया। इस तहरीर पर थाना राजपुर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 121/18 धारा 308 /325 /504/ 506 आईपीसी पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गण की तलाशी व गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। उपरोक्त टीम द्वारा सुरागरसी करते हुए मुखबीर की मदद से 8 अक्टूबर को अभियुक्त समर्थ शर्मा पुत्र सुबोध कुमार शर्मा निवासी सुभाष नगर निकट तपेश्वर नाथ मंदिर बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष हाल पता डीआईटी हॉस्टल व अभिमन्यु चौधरी पुत्र राजवीर चौधरी निवासी 53 अजीत नगर अंबाला कैंट हरियाणा उम्र 19 वर्ष हाल डीआईडी यूनिवर्सिटी द्वितीय वर्ष बीटेक छात्र गिरफ्तार किया गया। 9 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया गया। इसी क्रम में उपरोक्त विवेचना की जांच को आगे बढ़ाते हुए तथा सुराग रस्सी करते हुए टीम द्वारा 9 अक्टूबर को अभियुक्त कुशाग्र सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी 51 हर सर्व एनक्लेव निकट पुलिस लाइन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष डी आई टी छात्र, आशीष तिवारी पुत्र अनिल कुमार तिवारी निवासी सी 78 डेल्टा फर्स्ट ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष डी आई टी छात्र, कार्तिकेय रावत पुत्र लखपत सिंह रावत निवासी आमखेड़ा हल्द्वानी व यथार्थ राजपूत पुत्र मनोज राजपूत निवासी 18 उग्रसेन नगर हरिद्वार रोड ऋषिकेश डी आई टी छात्र को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त चारों अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त गण का रिमांड स्वीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मैं जिला कारागार सिद्धू वाला भेजा गया।