जिला मजिस्ट्रेट मंगेश घिल्डियाल ने सांग डैम क्षेत्र का किया निरीक्षण, पैदल चलकर की 4 किलोमीटर यात्रा

Please Share

नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा सॉंग बांध क्षेत्र का निरक्षण किया गया। इस दौरान ठंडा पानी से रगड़गांव तक का मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण जिलाधिकारी ने चार किलोमीटर के अधिक का सफर पैदल चलकर किया। रगड़गांव में पहुंचकर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की फरियादें भी सुनी। क्षेत्रवासियों ने सौंग बांध परियोजना के तहत प्रभावित गांवो को भूमि के बदले भूमि दिए जाने, सर्किल रेट बढ़ाने, सौंदणा में नदी पर पुल बनाने, मटियान गांव से कुंड सकलाना व दुबड़ा से रागड़गांव पीएमजीएसवाई सड़क को लिंक करते हुए सैरा व ऐरल गांव को इनसे जोड़ने जैसे प्रकरण जिलाधिकारी के सम्मुख रखे। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि सौंग बांध परियोजना में विस्थापन को लेकर जो भी नीति बनाई या निर्धारित की जाएगी। उस नीति के तहत कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: भूस्खलन होने से देहरादून मसूरी मार्ग बंद, देखिए रिपोर्ट

इसके अलावा जिन प्रकरणों का निस्तारण शासन स्तर से होना प्रतीत होगा ऐसे प्रकरणों को शासन को प्रेषित किया जाएगा। वहीं ठंडा पानी से रगड़गांव तक क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग को प्राथमिकता से सुचारू करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए। मौके पर उपजिलाधिकारी धनोल्टी रविन्द्र ज्वांठा, प्रधान ग्राम सभा सैरा अनिल सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रगड़गांव, गुडसाल व सौंदणा के अलावा सौंग बांध परियोजना से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

You May Also Like

Leave a Reply