देहरादून: शराब को लेकर सरकार कुछ ज्यादा ही गंभीर नजर आ रही है। सरकार ने आगमी मई माह के लिए दुकानों का आवंटन कम राजस्व दरों पर करने से नाराज आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने देहरादून, हरिद्वार और चम्पावत के जिला आबकारी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्रकाश पंत ने अपने ट्वीटर हैंडल पर यह जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है कि मई माह के लिए आवंटित की गई दुकानें कम शुल्क पर दी गयी हैं, जिससे से प्रदेश को करीब 35 करोड़ रुपये के नुकासान का अनुमान है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार शराब को लेकर सख्त है। सरकार को हर हाल में राजस्व के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करना है। आरोप है कि तीनों ही जिला आबकारी अधिकारियों ने कम राजस्व पर दुकानों का आवंटन किया है, जिससे आबकारी विभाग और प्रदेश को करीब 35 करोड़ का नुकसान होगा। इसके चलते ही उनको निलंबित किया गया है ।