बागेश्वर: राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा जारी निर्देश के बाद बागेश्वर ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई। दरसल निकाय चुनावो के दौरान बागेश्वर ब्लॉक की पांच बीडीसी की सीटे बागेश्वर नगरपालिका में मर्ज हो गई थी। बागेश्वर ब्लॉक की पूर्व प्रमुख का निर्वाचन सीट कठायतबाड़ा निकाय परिसीमन में सिफ्ट हो गया जिससे ब्लॉक प्रमुख का पद रिक्त हो गया। राज्य निर्वाचन विभाग ने उपचुनाव की तारीके जारी करी जिसके बाद जिला प्रशासन भी अपनी चुनावी तैयारियों में जुटा।
वहीँ चुनाव रिटर्निग अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस से गोपा धपोला और बीजेपी से नीमा धपोला ने अपना नामांकन करवाया, जिनके आवेदन पत्र आ गए है। जिनकी जांच उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी। ब्लॉक प्रमुख पद के लिए बागेश्वर ब्लॉक के सभी बीडीसी मेम्बर्स दिनांक 24 दिसंबर को मतदान करेंगे। उसी दिन शाम को मतों की काउंटिंग कर उपचुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।