नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को बड़े आतंकी मोड्यूल का भंडाफोड़ किया गया। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। स्पेशल सेल ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संदिग्धों के पास से आईईडी भी बरामद किया है।
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया है कि, असम के गोलपारा से तीन व्यक्तियों इस्लाम, रणजीत अली और जमाल को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों संदिग्ध आईएसआईएस से प्रेरित मॉड्यूल से थे और गोलपारा (असम) के एक स्थानीय मेले में आईईडी विस्फोट का उपयोग कर हमला करने की योजना बना रहे थे। वह इसे दिल्ली में दोहराने की योजना भी बना रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह एक स्व-कट्टरपंथी समूह था, पूछताछ के बाद ही आगे के लिंक सामने आएंगे।