बागेश्वर: लोकसभा सामन्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। इसीके तहत डीआईजी कुमाऊं मंडल अजय जोशी ने बागेश्वर जिले में भ्रमण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस की तैयारियों को रिव्यू भी किया और कई जरूरी दिशानिर्देश भी दिए।
डीआजी कुमाऊं मंडल अजय जोशी पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक समेत कोतवाली समस्त थानों, चैकियों के इंचार्ज के साथ बैठक कर लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने अब तक की गई कार्रवाई का अपडेट भी लिया। पुलिस कर्मियों को लोगों के साथ सही ढंग से व्यहार करने और कार्य को सही ढंग से संपन्न करने के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान उन्होंने बताया की लोकसभा सामन्य निर्वाचन-2019 के मद्देनजर जनपद में मानक अनुसार पुलिस फोर्स लगाया गया है। जनपद में 370 बूथों में से 29 संवेदनशील हंै। सुरक्षा की दृष्टि से जनपद में एक कंपनी आईटीबीपी, पीएसी और होमगार्ड के जवान मंगाए गए हैं।