बागेश्वर: पौड़ी धुमाकोट बस हादसे के बाद से प्रदेश भर में पुलिस यातायात एवं परिवहन विभाग यातायात नियमों को लेकर सतर्क हो गया है। प्रदेश में जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। इस दौरान जो भी यातायात के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जा रहा है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में बागेश्वर में भी एआरटीओ एवं पुलिस के सयुंक्त चैकिंग अभियान के तहत गरुड़ ब्लॉक में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बैजनाथ थानाध्यक्ष ने बताया कि, हाल ही में हुए बस हादसे से सतर्क होकर ओवरलोडिंग, नशे में गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों को एल्को मीटर से चेक किया गया, साथ ही टैक्सी, प्राइवेट वाहनों के बिना परमिट, बीमा आदि के भी चालान किये गये। थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि, चैकिंग अभियान के दौरान कई गाड़ियों के चालान किये गए, साथ ही कई गाड़ियां सीज की गई। इस दौरान कई ड्राइवरों के लाइसेंस को भी निरस्त किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सघन चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।