थत्यूड से संवाददाता कृष्णपाल सिंह रावत की रिपोर्ट,
पर्यटन नगरी धनोल्टी में उधान विभाग द्वारा( L.R.P) के तहत किसानों को परम्परागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत धनोल्टी व उसके आसपास के ग्रामीणों को जैविक खेती करने के लिए जागरूक किया और जैविक खाद का प्रयोग करने को कहा गया।
जिसमें उधान विभाग अधिकारी सोनिका चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किया गया है ।जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को रासायनिक खाद के बजाय जैविक खाद को उपयोग में लाने के लिए प्रेरित करना है। जिससे किसानों की फसल की अच्छी पैदावार हो और लोगों को इसका लाभ मिल सके जिसका उपयोग करने से जहां एक तरफ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है ।वहीं दूसरी तरफ जैविक खाद के उपयोग से उन्नत खेती की जा सकती है।
वहीं इस मौके पर जयबीर रमोला,क्षेत्र पंचायत सदस्य तपेन्दर बेलवाल देवेन्द्र बेलवाल , किसान विजय सिंह राणा, जीतपाल राणा, दिगपाल सिंह, रविन्द्र सिंह, राकेश बेलवाल, मदनदास, सुबदा देवी, मुकेश बेलवाल, जसवंत बेलवाल, सरवीन रमोला, राजपाल राणा आदि लोग मौजूद रहे।