पार्टियों और नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान धर्म या जाति पर आधारित बयान देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने पूछा है कि चुनाव प्रचार के दौरान धर्म या जाति पर बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है। सीजेाई की अध्यक्षता वाली पीठ ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी करते हुए अगले सोमवार तक जवाब मांगा है।
SC issues notice to Election Commission on a PIL seeking strict actions against the political parties if their spokespersons and representatives deliver speech and make remarks in media pertaining to religions or caste. A Bench headed by CJI seeks response from EC by next Monday. pic.twitter.com/GJ74hePaXQ
— ANI (@ANI) April 8, 2019