नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर मचे बवाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
BJP Delhi Chief M Tiwari writes to DCP northeast Delhi&files complaint against AAP MLA Amanatullah Khan, Delhi CM&unknown persons. A Khan was seen pushing M Tiwari during Signature Bridge's inauguration on Nov 4;M Tiwari,his supporters&AAP supporters had also entered into scuffle pic.twitter.com/YCD7OSb6Bq
— ANI (@ANI) November 6, 2018
जानकारी के मुताबिक मनोज तिवारी ने सोमवार रात को ई-मेल के जरिए दिल्ली पुलिस में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जल्द ही मामला दर्ज कर सकती है। मनोज तिवारी ने अमानतुल्लाह पर जान से मारने की कोशिश, गालियां देना और धक्का देने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने अमानतुल्लाह की जमानत खारिज करने की अपील की है। बता दें कि अमानतुल्लाह खान पर कार्यक्रम के दौरान मनोज तिवारी को धक्का देने का आरोप है।
गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया। इस दौरान मनोज तिवारी बिना किसी निमंत्रण के वहां पर पहुंचे। इसी दौरान अमानतुल्लाह मनोज तिवारी को स्टेज से धक्का देते हुए नजर आए।