रिपोर्ट –राजपाल शर्मा
गदरपुर: बच्चा चोर की अफवाह आग की तरहं फैल रही है। हद तो उस बक्त हुई जिस बक्त वन कर्मियों की टीम पर ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ हमला बोल दिया रामपुर के पीपली वन जंगल क्षेत्र की वन टीम उत्तराखंड के गदरपुर एक गांव में ग्रामीणों ने बच्चा चोरी की आशंका में डीएफओ सहित वन रेंजर वन दरोगा पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया |उनकी गाड़ी पर जमकर पथराव कर दिया। गदरपुर पुलिस ने 15 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ वन विभाग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी।
रामपुर के पीपली जंगल मे रामपुर ज़िला वन अधिकारी ए के कश्यप ओर वन रेंजर मजीद इब्राहिम साथ ही वन दरोगा राजकुमार शाम को जंगल मे गश्त पर निकले थे कि जंगल के अदंर ही अंधेरा होने की वजह से भटक गए थे तभी पीलीजंगक से लगे हुए ग्राम कुलवंत नगर में पहुच गए जहाँ उन्होंने कुछ लोगो से रामपुर जाने का रास्ता पूछा इस पर ग्रामीणों ने उन्हें बच्चा चोरी की शक पर उनके वाहन पर पथराव करना शुरू कर दिया बाद में हमला भी किया |इस पर वहां से इन अधिकारियों ने अपनी गाड़ी की गति को तेज कर अपनी जान बचाई जिसमे वह बाल बाल बच गए। उत्तराखंड की सीमा पर घटना होने पर वन अधिकारियों ने थाना गदरपुर में 15 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीँ इस मामले पर डीएफओ रामपुर ने बताया कि वो जंगल मे गश्त के लिए गए थे और रास्ता भटक गए थे जिस पर उनपर बच्चा चोरी की आशंका में ग्रामीणों ने हमला कर दिया 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।