देवभूमि के वीर सपूत दीपक शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ में सीने पर लगी थी गोली

Please Share

देवभूमि के वीर सपूत दीपक शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ में सीने पर लगी थी गोली 2 Hello Uttarakhand News »

देहरादून: देवभूमि के एक और वीर सपूत ने देश की हिफाजत के लिए अपनी शहादत दी है। बता दें कि, 10 अप्रैल को कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए दून के हर्रावाला निवासी सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के नायक दीपक नैनवाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दो गोलियां उनके फेफड़े को चीरती हुई दिल के पास लगी थीं। इसके चलते उनके शरीर के निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके बाद से ही उनका उपचार पुणे स्थित सैन्य अस्पताल में चल रहा था। करीब महीने भर से ज्यादा जिंदगी और मौत के बीच चली जंग के बाद आखिरकार इस वीर सपूत ने शनिवार रात अंतिम सांस ली। दीपक की शहादत की खबर मिलते ही उनके आवास पर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। शहीद के पार्थिव शरीर को रविवार देर शाम तक उनके आवास पहुंचेगा।

देवभूमि के वीर सपूत दीपक शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ में सीने पर लगी थी गोली 3 Hello Uttarakhand News »शहीद दीपक मूलरूप से चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक के कांचुला गांव के निवासी हैं। शहीद के परिवार में उनके माता-पिता चक्रधर नैनवाल और पार्वती देवी के आलावा भाई प्रदीप, पत्नी ज्योति, छह वर्षीय पुत्री समृद्धि और पांच वर्षीय पुत्र वैभव हैं। शहीद के पिता चक्रधर भी सेना से ऑनरेरी कैप्टन रिटायर्ड हैं। साथ ही उनके भाई प्रदीप भी सुरक्षा सेवा से जुड़े हैं। दीपक का परिवार वर्तमान में देहरादून-हरिद्वार हाईवे स्थित हर्रावाला के सिध्दपुरम, लेन न-2 में रह रहा है।

You May Also Like