हल्द्वानी: देवभूमि का एक और वीर सैनिक देश के लिए शहीद हो गया। हाल ही में रुद्रप्रयाग के दो शहीदों की चिताओं की आग अभी ठंडी भी नहीं हो सकी थी, कि हल्द्वानी के जवान योगेश परगाई के शहीद होने की सूचना मिली।
जानकारी के मुताबिक, नागालैंड में पेट्रोलिंग से लौटने के दौरान आतंकवादियों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया, जिसमें जवान योगेश परगाई के सीने में गोली लगी और वो शहीद हो गए। 22 वर्षीय शहीद मूल रूप से ओखलकांडा के भद्रकोट गाँव के निवासी थे। बचपन से ही दिल में देश भक्ति का जज्बा रखने वाले योगेश इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद ही 2014 में फौज में भर्ती होकर सेना से जुड़ गये। इन दिनों उनकी पोस्टिंग नागालैंड के बॉर्डर एरिया जखामा में थी। शहीद योगेश चार कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे। शहीद का परिवार वर्तमान में बिठौरिया नंबर एक, बिष्ट धड़ा में रह रहा है। वहीं शहीद जवान का पार्थिव शरीर शनिवार को हल्द्वानी पहुंचेगा।