देहरादून: अभी लोग दीपक नैनवाल की शहादत को भूले भी नहीं थे कि देवभूमि का एक और लाल देश रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर शहीद हो गया। रुद्रप्रयाग जिले के कबिल्ठा गांव निवासी मानवेंद्र रावत के शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर है। उनका परिवार इस दुखद घटना से सदमें है।
देवभूमि के वीर मानवेंद्र जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। सेना ने इस आप्रेशन में दो आतंकियों को मार गिराया था। बताया जा रहा है की आतंकी भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे। जैसे ही आंतकियों ने सेना के जवानों को देखा, गोलीबारी शुरू कर दी। जिसका सेना ने जबरदस्त जवाब दिया। इस दौरान मानवेन्द्र को गोली लग गयी, जिससे सेना का जाबांज जवान शहीद हो गया। शहीद होने से वे पहले दो आंतकियों को मौत के घाट उतार चुके थे। उनके पार्थिव शरीर को लेकर सेना के जवान वहां से रावाना हो चुके हैं। फिलहाल इलाके में सर्च आप्रेशन जारी है। वर्तमान में शहीद जवान का परिवार देहरादून में रहता है। उनके पिता भी सेना से रिटायर्ड हैं।