देशभर में आज महाशिवरात्रि की धूम है। वहीँ कुमाऊं की काशी के नाम से विश्वविख्यात बागेश्वर में भी महाशिवरात्रि पर्व पर दोनों पवित्र शक्ति पीठो, बाबा बागनाथ मंदिर और नीलेश्वर धाम में सुबह से भक्तों का ताँता लगा रहा। भगवान शिव का ऐतिहासिक नीलेश्वर मंदिर जहाँ भगवान शिव-पार्वती की विशेष पूजा की जाती है। भगवान नीलेश्वर के इस मंदिर मे भक्तों की भारी भीड पूजा अर्चना के लिये उमड़ी और श्रद्वालुओं ने धाम में अपनी मनोकामनाएं मांगी। साथ ही गरुड़ ब्लॉक में ऐतिहासिक व पौराणिक बैजनाथ मंदिर समूह, शिवरात्रि पर सुबह से बैजनाथ में भक्तो की भीड़ रही।
इसके आलावा रानीखेत नगर क्षेत्र के पंचेश्वर महादेव मंदिर में, भगवान शिव का जलाभिषेक पूजा-अर्चना करने के लिये सुबह से ही भक्तों की लम्बी कतार लगी रही। चिलियानौला में प्राचीन शिव मंदिर में आस-पास के गांवों से आने वाले लोगों की भीड़ रही। यहाँ पर क्षेत्र के विख्यात हेड़ाखाल मंदिर से लोग इकठ्ठा होकर निशान, नगाडे, छोलिया नृत्य के साथ जुलूस के रुप में चिलियानौला में प्राचीन शिव मंदिर पंहुचे। यहाँ भोलेनाथ का प्रसाद ठन्डाई भांग भी भक्तजनों को वितरित की गई।