नई दिल्ली: देशभर में आज धूमधाम से ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व मनाया जा रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक शान्तिपूर्वक वातावरण में मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने खासकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पुख्ता इंतजाम किए हैं।
बकरीद की नमाज के दौरान जम्मू कश्मीर में लगी पाबंदियों में ढील दी गई है। प्रशासन ने किसी भी अनहोनी से बचने के लिए अलग-अलग इलाकों की स्थानीय मस्जिदों में नमाज के लिए इजाजत तो दी है, लेकिन घाटी की बड़ी मस्जिदों में ज्यादा संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी है। पाबंदियों में ढील के तहत राजौरी, जम्मू और लेह में फोन एवं इंटरनेट की सुविधा को शुरू किया गया है।
हालांकि कश्मीर घाटी में फोन इंटरनेट, टीवी-केबल बंद है। कश्मीर में आम लोगों के लिए फोन सेवा बंद होने से मुस्लिम भाई जवानों के पास उपलब्ध फोन से अपने परिजनों से बात कर ईद की खुशियों को बांट रहे हैं। करगिल जिले में अभी तक इंटरनेट सेवा को शुरू नहीं किया गया है।