खटीमा: पंजाब के खालिस्तान समर्थन की तपिस उत्तराखण्ड की खटीमा नेपाल सीमा पर भी पहुँच गई है। खटीमा पुलिस ने बुधवार को खटीमा के जाधोपुर गांव निवासी हरजीत सिंह को खालिस्तान के समर्थक के रूप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हरजीत एडमिन के तौर पर 20-20 खालिस्तान रिफ्रेंडम ग्रुप को संचालित कर रहा था जिसमें वह खालिस्तान के समर्थन में देश विरोधी माहौल तैयार कर लोगों को भड़काने का काम कर रहा है।
पुलिस ने सूचना के आधर पर की सीमान्त क्षेत्र में सोशल मीडिया में खालिस्तान के समर्थन में मुहिम की शुरूवात की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ देश-विरोधी गतिविधियाम चलाने के जुर्म में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस ग्रपु में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई हैं। इसके अलावा ये भी जांच की जा रही है कि ये ग्रुप कब से सोशल मीडिया खालिस्तान के समर्थन में अभियान चला रहे थे। पुलिस के अलावा तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी इस खुलासे के बाद अलर्ट पर आ गई हैं साथ ही मामले की गहनता के साथ तफ्तीश शुरू कर दी गई हैं।